Tuesday, June 2nd, 2020
बिहार में ‘वर्चुवल वार’ कंटेंट कहां से लायेंगे !!
Nirala Bidesia बिहार में चुनाव को लेकर सरगर्मी शुरू हो गयी है. विशेषकर मीडिया में. कोरोना काल में सियासत का पहला टेस्ट बिहार में ही होना है. यह कहा जा रहा है, माना जा रहा है कि बिहार चुनाव प्रचार,संवाद आदि के आधार पर वर्चुअल फ्रेम पर होगा. जो वर्चुअली, जितना ज्यादा संवाद करेगा, कंटेंट परोसेगा, संवाद करेगा, अपने मतदाताओं तक पहुंचेगा, वही बढ़त बनाएगा. बेशक, वर्चुअल माध्यम का महत्व बढ़ेगा, वर्चुअल प्रचार और वार इस बार दिलचस्प होगा लेकिन आज अनेक लोगों से बातचीत हुई, तो लगा कि वर्चुअलRead More