गोपालगंज में अपराधियों के बीच बर्चस्व की लडाई पुलिस के निशाने पर एक नया गैंग
गोपालगंज में अपराधियों के बीच बर्चस्व की लडाई
पुलिस के निशाने पर तिवारी का गैंग
गोपालगंज : जदयू विधायक पप्पू पांडेय के बड़े भाई कुख्यात सतीश पांडेय के करीबी शंभू मिश्रा तथा इसके बाद मंगलवार को विधायक के करीबी मुन्ना तिवारी की हत्या के बाद अब मन्नु तिवारी व उसका गैंग पुलिस के निशाने पर आ गया है। इन दोनों हत्याकांड के साथ ही हथुआ थाना क्षेत्र के तुलसिया गांव निवासी मन्नु तिवारी पर कई आपराधिक मामले में दर्ज हैं। जेल में बंद कुख्यात विशाल सिंह के लिए लाइनर के रूप में अपराध की दुनिया में कदम रखने वाला मुन्ना तिवारी और इसके गैंग का तार अब भी कुख्यात विशाल सिंह से जुड़े हुए हैं। यह कई बार पप्पू पांडे के लोगों को हथुआ मार्केट में खुलेआम मार मार कर अधमरा कर चुका है।
सूत्र बताते हैं कि तुलसिया गांव निवासी मन्नु तिवारी का पिछले कुछ समय से कुख्यात सतीश पाण्डेय से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते बीते नौ मई को उचकागांव थाना क्षेत्र के बढ़वा आश्रम के समीप सामुदायिक भवन में रह रहे कुख्यात सतीश पांडेय के करीबी शंभू मिश्रा की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में मन्नु तिवारी भी नामजद है। इस बीच रुपनचक में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद मंगलवार को विधायक पप्पू पांडेय के करीब रेपुरा निवासी मुन्ना तिवारी को गोलियों से भून दिया गया। इस मामले में भी मन्नु तिवारी तथा उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर चर्चा में आए मन्नु तिवारी और उसके गैंग के सदस्यों की तलाश में पुलिस अपना जाल बिछा रही है। लेकिन मन्नु तिवारी व उसके गिरोह के सदस्य पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो मन्नु तिवारी कुछ नए युवकों को अपने गिरोह में शामिल कर आपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहा है। शंभू मिश्रा की हत्या के बाद मन्नु तिवारी भूमिगत हो गया था। कुछ दिन भूमिगत रहने के बाद मंगलवार को इस गिरोह ने मुन्ना तिवारी को गोलियों से भून दिया गया। शंभू मिश्रा तथा मुन्ना तिवारी हत्याकांड के साथ ही मुन्ना तिवारी व उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ सिवान में भी हत्या तथा अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि मन्नु तिवारी सिवान जिले के कुछ युवकों को अपने गिरोह में शामिल कर कुख्यात सतीश पांडेय के करीबियों को निशाना बनाकर इस इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने के लगातार कोशिश कर रहा है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed