दूसरे पंचायत के लिए नजीर बने बरी ईशर मुखिया ब्रजेश
दूसरे पंचायत के लिए नजीर बने बरी ईशर मुखिया ब्रजेश
मुखिया ने में बांटे गए 10 हजार साबुन की टीकिया
बिहार कथा,हथुआ। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गोपालगंज के हथुआ प्रखंड की बरी ईशर पंचायत ने मिसाल कायम की है। शनिवार को पंचायत के युवा मुखिया ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में गांव व टोलों के बीच 10 हजार साबुन का विरतण किया गया। साथ ही हैंड बिल बांट कर कोरोना महामारी के प्रति सचेत किया गया। इसके अलावा लाउड स्पीकर से रविवार को होने वाले जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पंचायत वासियों से अपील की गयी। मुखिया ने बताया कि पंचायत में किसी भी ग्रामीण को संक्रमण के लक्ष्ण पाए जाने पर हेल्प लाइन नंबर दिया गया है। सूचना मिलते ही हर संभव सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। पंचायत में विदेश से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। विदेश से आए लोगों की जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करायी जा रही है। रविवार को पांच बजे शाम को ढोल-ताशा व बैंड बाजा बजा कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डाक्टर, वैज्ञानिक, सेना, ड्राइवर, आपात सेवा देने वाले लोगों के प्रति पंचायतवासी आभार व्यक्त करेंगे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed