Sunday, January 5th, 2020
बिहार की हिडेन हिस्ट्री : सम्वेत शिखर-पारसनाथ
सम्वेत शिखर-पारसनाथ पुष्यमित्र ……………………………. पारसनाथ की पहाड़ी जिसे जैन धर्म को मानने वाले सम्वेत शिखर भी कहते हैं, झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित है. आप सोचिये उस जिले का नाम ही गिरि का डीह है. यानी पहाड़ों का घर आंगन. उसी पहाड़ों की बस्ती में एक चोटी है, पारसनाथ जो झारखंड राज्य की सबसे बड़ी चोटी है. इस चोटी का महत्व आप इसी बात से समझ सकते हैं कि जैन धर्म के 24 में से 12 यानी आधे तीर्थंकरों ने यहीं मोक्ष प्राप्त किया, इसके अलावा दूसरे धर्म के श्रमणRead More