नीम के पौधों की हो मजबूत घेराबंदी
बिहार सरकार ने यह निर्णय किया है कि वह शहरों में सड़कों के किनारे पीपल,नीम, कदम्ब और जामुन के पौधे लगाएगी।
यह बहुत अच्छी बात है।
पर्यावरण संतुलन के लिए पीपल और नीम का तो खास महत्व है।
पर, नीम को लेकर कुछ अधिक ही सावधानी बरतने की जरूरत पड़ेगी।
उसके पौधों की मजबूत और ऊंची घेराबंदी होनी चाहिए।
एक बार पटना के एक मुहलले में नीम के पौधे लगाए गए थे।
पर, वे जैसे ही थोड़ा बड़ा हुए,उन पर अत्याचार शुरू हो गए।
कोई दतवन के लिए डाल तोड़ने लगा तो कोई खाने के लिए कोमल पत्तियां नोंचने लगा।
इस तरह नीम के उन पेड़-पौधों को लोगों ने ठूंठ बना डाला।
उससे सबक लेते हुए बिहार सरकार नीम के पौधों को दस फीट ऊंचाई तक घेराबंदी करे।
सौ की जगह दस ही पौधे लगंे,पर जो लगें,उन्हें बचाने का पक्का इंतजाम तो हो !
— सुरेंद्र किशोर,
कानोंकान,
प्रभात खबर,
पटना, 27 दिसंबर 2019
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed