Friday, November 29th, 2019
सरदार पटेल के कारण ही राजेंद्र बाबू बने थे प्रथम राष्ट्रपति
सरदार पटेल के कारण ही राजेंद्र बाबू बने थे प्रथम राष्ट्रपति अताउर/लारा सीवान/जीरादेई:-3 दिसम्बर को डॉ राजेंदर प्रसाद कि जयंती है। आजादी के बाद देश को पहला राष्ट्रपति देने के लिए सिवान आज जो गर्व का अनुभव करता है, इसका श्रेय सरदार बल्लभ भाई पटेल को जाता है। पं. जवाहरलाल नेहरू चक्रवर्ती सी राजगोपालाचारी को राष्ट्रपति बनवाना चाहते थे, लेकिन पटले ने तो ठान लिया था कि जैसे भी डॉ. राजेंद्र प्रसाद को राष्ट्रपति नहीं बनाना है। सिवान के जीरादेई निवासी बच्चा सिंह तथा जेपी सेनानी महात्मा भाई ने बतायाRead More