सीवान के मुखिया के बैग से पटना एयरपोर्ट पर मिला 14 कारतूस
इंडिगो के विमान से जा रहे थे दिल्ली, गिरफ्तार
पटना : पटना एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सीवान के पिनरथू पंचायत के मुखिया मो नैमुल हक के बैग से नाइन एमएम पिस्टल की 14 गोलियां बरामद की गयी. इस संबंध में किसी प्रकार का कागजात उपस्थित नहीं करने के कारण मुखिया के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मो नैमुल हक सीवान के ही दरौंधा के अमहौरा गांव के रहने वाले हैं. एयरपोर्ट थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि नाइन एमएम पिस्टल की 14 गोलियां बरामद होने के मामले में मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि उनसे पूछताछ की जा रही है कि गोलियां उनके पास कैसे पहुंची?
बुधवार को मुखिया नैमुल हक इंडिगो के विमान से दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उनके बैग की चेकिंग की गयी. जिसमें उनके बैग से नाइन एमएम पिस्टल की 14 गोलियां बरामद की गयी. इसके बाद एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने मुखिया को पकड़ लिया और एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed