तैराकी में डंका बजाने वाला बिहार का लाल कानपुर में चला रहा चाय की दुकान
कुमार मृत्यंजय, संवाददाता. बिहार कथा. पटना। राष्ट्रीय स्तर की तैराकी प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीत चुके बिहार का डंका बजाने वाले बिहार के लाल गोपाल यादव इन दिनों चाय की दुकान चलाकर गुजारा कर रहे हैं। गोपाल का कहना है कि उन्होंने नौकरी के लिए कई बार कोशिश की लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी। जहां भी वह नौकरी के लिए गए घूस मांगी गई, इसके बाद उन्होंने थक हारकर चाय की दुकान खोल ली। गोपाल यादव ने खुद ही तैराकी में नाम कमाने का सपना नहीं देखा था बल्कि उन्होंने अपने दोनों बेटों को भी तैराकी सिखाई। बहरहाल जब उनके बेटों ने उनकी यह हालत देखी तो उन्होंने ने भी इस खेल से मुंह मोड़ लिया। गोपाल यादव ने अपनी चाय की दुकान को नेशनल तैराक टी स्टॉल नाम दिया है। जहां उनके जीते हुए मेडल उन्हें पुराने दिनों की याद दिलाते और खेलों के प्रति समाज व सरकार के रुख को मुंह चिढ़ाते रहते हैं। हालांकि उन्होंने अभी तैराकी सिखाना नहीं छोड़ा है। बहरहाल वह दूसरों को तैराकी में करियर बनाने से पहले नौकरी ढ़ूढ़ने की सलाह जरूर देते हैं। उन्होंने कोलकाता से लेकर केरल तक तैराकी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और मेडल जीते हैं।
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed