गोपाल गंज में भावी पैक्स उम्मीदवार की हत्या
आमोद तिवारी के करीबी थे संतोष राय ,2011 के पंचायत चुनाव में बने थे उपमुखिया
संवाददाता उचकागांव फुलवरिया थाना क्षेत्र के गणेश स्थान माझा के रहने वाले संतोष राय 2011 की पंचायत चुनाव में उप मुखिया बने थे. संतोष राय गणेश अस्थान माझा पंचायत की तत्कालीन मुखिया पति आमोद तिवारी के करीबी थे. 2011 की पंचायत चुनाव में ही आमोद तिवारी की पत्नी मुखिया बनी थीं और संतोष राय उप मुखिया बने थे. जिसके बाद पंचायत में दोनों एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर विकास की योजनाओं को धरातल पर उतार रहे थे. चुनाव के बाद मुखिया पति और उप मुखिया की दोस्ती सर चढ़कर बोल रही थी. दोनों एक दूसरे के साथ साए की तरह रहने लगे और पंचायत से लेकर प्रखंड व जिला स्तर तक मेहनत कर पंचायत में विकास योजनाओं को पहुंचा रहे थे. लेकिन 2016 के हुए पंचायत चुनाव में उन्हें कोई बड़ी सफलता नहीं मिली जिसके कारण अपने सामाजिक और राजनीति कार्यों को देखते हुए खुद की रोजी रोजगार में लग गए.
2012 में गोली मार कर मुखिया पती आमोद तिवारी की हुई थी हत्या
2012 में गणेश स्थान माझा पंचायत की तत्कालीन मुखिया पति आमोद तिवारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. 18 दिसंबर 2012 का वह दिन फुलवरिया प्रखंड मुख्यालय के लिए काला दिन साबित हुआ .जब मुखिया पति आमोद तिवारी प्रखंड मुख्यालय पर वीडियो के चेंबर में बैठे हुए थे. इसी दौरान अपराधी वीडियो के चेंबर में घुसकर गोली मार दी थी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन हो गया बन गया था.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed