बाबूबली अनंत सिंह को पुलिस ने 231 पेज की चार्जशीट में घेरा

बाहुबली MLA अनंत सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, 231 पेज की चार्जशीट कोर्ट में पुलिस ने की दर्ज
पटना. मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। मंगलवार को उन्हें बेउर से भागलपुर कारा शिफ्ट किया गया था, वहीं बुधवार को उनके खिलाफ पंडारक थाने की पुलिस ने हत्या की साजिश मामले में बाढ़ अनुमंडल कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी। कुल 231 पेज में आरोप पत्र समर्पित किया गया है।
पंडारक थाने में विधायक के खिलाफ पंडारक निवासी भोला व मुकेश की हत्या की साजिश रचने को लेकर कांड दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियार और आधा दर्जन मोबाइल के साथ पंडारक में दबोचा था। बदमाशों से बरामद मोबाइल में अनंत सिंह और उनके बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी मिला था, जो बाद में वायरल हो गया था। इस ऑडियो की फोरेंसिक जांच कराई गई थी।
रिपोर्ट में आवाज अनंत सिंह की होने की पुष्टि हुई थी। कांड में पुलिस ने नौ लोगों को आरोपी बनाया है। जिसमें अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया और उसके भाई समेत अन्य लोग शामिल हैं। आरोपितों में सात जेल के अंदर हैं, जबकि दो अभी फरार हैं। फरार आरोपितों में पंडारक निवासी उदय और मूलरूप से जहानाबाद निवासी पटना की बुद्धा कॉलोनी में रह रहा विकास सिंह है। पुलिस ने फरार आरोपितों के खिलाफ इश्तेहार चस्पा किया था। दाखिल की गई यह चार्जशीट पूरक बताई जा रही है। दरअसल, इस कांड में पुलिस ने दूसरी चार्जशीट दायर की है। पुलिस फरार आरोपितों उदय व विकास के घर की कुर्की करेगी।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com