गोपालगंज के हजियापुर की बेटी का गोरखपुर में मर्डर !
संवाददाता, बिहार कथा, गोपालगंज।
गोपालगंज के हजियापुर की एक बेटी की गोरखपुर में ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। लड़की के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मर्डर का आरोप लगाया है। हालांकि भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है। वहीं परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोग बीजेपी के नेता व गोरखपुर के मेयर सीताराम जयसवाल के परिवार से जुड़े होने के कारण पुलिस मामलें में गंभीर नहीं हो रही है।
गोरखपुर के न्यूज़पेपर दैनिक जागरण inext के अनुसार राजघाट एरिया के खूनीपुर मूंगफली गली में विवाहिता की मौत पर बुधवार की देर शाम जमकर हंगामा हुआ। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल में घर के बाहर डेड बॉडी रख प्रदर्शन किया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर तहरीर ली तब जाकर मामला शांत हो सका। मृतका पूजा जायसवाल के पिता भोला शाह का आरोप है कि पांच लाख रुपए दहेज में नहीं मिलने की वजह से हत्या की गई है। पड़ोसी से उन्हें बेटी की मौत के बारे में जानकारी मिली थी।
पांच साल पहले हुई थी शादी
बिहार के गोपालगंज जिले के हजियापुर के रहने वाले भोला शाह ने बताया कि पांच साल पहले बेटी की शादी खूनीपुर निवासी किराना दुकानदार मृत्युंजय जायसवाल के साथ हुई थी। क्ख् अक्टूबर की रात पड़ोसी ने बताया कि पूजा जायसवाल को मारा-पीटा गया था। इसी सूचना पर पिता आए तो देखा कि परिवार वाले उसे लखनऊ लेकर जा रहे थे। वहां से फिर मेडिकल कॉलेज लेकर आए। इलाज के दौरान मंगलवार की रात पूजा की मौत हो गई। बुधवार को डेड बॉडी पाने के बाद ही पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। जिस पर डेडबॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया। पिता का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए। हालांकि पति ने इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। पूजा के दो बेटे कार्तिक, शौर्या हैं।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed