बिहार में सेना में भर्ती के नाम पर दो करोड़ की ठगी
बिहार में सेना में भर्ती के नाम पर दो करोड़ की ठगी, दो जवान गिरफ्तार
पटना। दानापुर में सेना भर्ती के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट ने सेना भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले सेना के दो जवानों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
हिरासत में लिए गए दोनों जवान सेना में बहाल होने आए कई अभ्यर्थीयों से मेडिकल टेस्ट और सेना में बहाली कराने के नाम पर रुपये की मांग कर रहे थे, इसका पता चलते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों जवानों के पास से सेना बहाली से संबंधित कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं, जिसके बाद दोनों जवानों के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी भी शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए दोनों जवान उत्तर-पूर्व में पोस्टेड हैं और एक मनेर और दूसरा बक्सर का रहने वाला है। ये दोनों जवान सेना में बहाली के दौरान छुट्टी लेकर दानापुर आते हैं और नौकरी का झांसा देकर एक अभ्यर्थी से 4 से 5 लाख रुपये की ठगी करते हैं।
मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट को मिली जानकारी के अनुसार एक रैकेट सेना में भर्ती कराने के नाम पर 42 अभ्यर्थियों से 2 करोड़ की ठगी कर चुका है। ये भी खुलासा हुआ है कि इस रैकेट का संचालन भोजपुर से किया जाता है और इस रैकेट को चलाने वाला सरगना भी भोजपुर का ही रहने वाला है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed