बिहार में नहीं थम रहीं हत्याएं; थाने के सामने लडकी का गला रेता,सिवान-भोजपुर पटना में मर्डर
बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। क्राइम को कंट्रोल कर पाने में पुलिस हांफ रही है। दागी थानेदारों पर गाज गिर रही है। इसके बाद भी क्राइम पर कोई कंट्रोल नहीं है।
पटना.बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। क्राइम को कंट्रोल कर पाने में पुलिस हांफ रही है। बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस मुख्यालय दागी थानेदारों पर पर कार्रवाई कर रहा है। उन्हें हटा रहा है। इसके बाद भी अपराधी हत्या की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं। जिलों की बात तो छोड़ दें, पटना में भी इससे इतर नहीं है। शनिवार को तो अपराधियों ने हद कर दी। पटना में थाने से चंद कदम दूर ही अपराधियों ने युवती का गला रेत दिया। वहीं शुक्रवार की देर रात सिवान और भोजपुर में हत्या की घटनाएं हुई हैं। बता दें कि शुक्रवार को नालंदा में कोर्ट में गवाही देने जा रहे किसान की बदमाशों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। उन्हें ताबड़तोड़ पांच गोलियां मारी थीं। सीने में तीन और मुंह व हाथ में एक-एक गोली लगी।
पटना में युवती की थाने के निकट हत्या
शनिवार को राजधानी पटना के फतुहा में उस समय अफरातफरी मच गई, जब दिनदाहड़े थाने के सामने ही बदमाशों ने घर में घुसकर युवती की हत्या कर दी। बांकीपुर गोरख मोहल्ला में राजेंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं। वे पेशे से मिस्त्री हैं और उन्हें दो बेटियां हैं। दिन में बड़ी बेटी प्रीति (18) घर में अकेली थी। इसी बीच, अपराधी मौका पाकर घर के अंदर घुसकर उसका गला रेत दिया।
सिवान में कपड़ा व्यवसायी का मर्डर
सिवान के सराय ओपी थाना क्षेत्र में भी अपराधियों ने देर रात कपड़़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने व्यवसायी के घर पर ही वारदात को अंजाम दिया। मौत होने की पुष्टि के बाद दरवाजे में बाहर से ताला लगाया और चलते बने। सूचना पर सराय ओपी थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर मामले की जांच की। मृतक की पहचान सराय ओपी थाना क्षेत्र के मखदुम सराय लहरा टोली के रहने वाले समसुद्दीन उर्फ लड्डन के रूप में हुई है।
भोजपुर में भतीजे ने चाचा को मार डाला
भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा को मार डाला। शुक्रवार की देर रात भतीजे ने चाचा की चाकू गोदकर हत्या कर दी। हमले में बीच बचाव करने आए पोते को भी उसने नहीं बख्शा। उस पर भी चाकुओं से हमला कर दिया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जख्मी पोते का इलाज कराया जा रहा है। मृतक की पहचान छोटकी सहजौली गांव निवासी हृदयानंद यादव (65) के रूप में हुई है।
नालंदा में तो दिनदहाड़े किसान को गोलियों से भून डाला
नालंदा में अपराधियों ने एक कदम और आगे बढ़कर किसान मुनी यादव को दिनदहाड़े हत्या कर दी। भाई और भतीजे की हत्या के प्रयास के मामले में बिहारशरीफ कोर्ट में वे गवाही देने जा रहे थे। तभी अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात छबीलापुर थाना क्षेत्र के सतोखरी गांव के समीप हुई। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पुलिस सकते में है। मृतक 50 वर्षीय किसान मुनी यादव केसरीबीघा गांव के रहनेवाले थे। परिजनों ने गांव के ही नीतीश उर्फ नेता यादव, वीरेश यादव, युगेश और उसके बेटे श्रवण यादव के बेटे रवि और विनीत यादव के बेटे समेत सहजो यादव के दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, किसान को अपराधियों ने पांच गोलियां मारीं। तीन सीने में लगी, जबकि एक-एक गोली मुंह व हाथ में लगी।
…. …… ….
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed