राष्ट्रहित में शतप्रतिशत मतदान आवश्यक : राकेश भारती

बिहार कथा, गोपालगंज. राष्ट्रहित मे शतप्रतिशत मतदान आवश्यक हैं तभी उचित प्रतिनिधि का चुनाव हो सकता हैं। नियोजित शिक्षक , आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका , आशा , रसोइया , कर्मचारी सहित मज़दूरों की आवाज भारतीय मजदूर संघ का एक एक कार्यकर्ता मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगा। उक्त बातें भारतीय मजदूर संघ के जिला कार्यालय में आयोजित जिला बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश मंत्री राकेश कुमार भारती ने कही। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री राकेश भारती ने कहा कि वर्तमान में मतदाता जागरूक हो चुका है कार्यकर्ताओं को केबल मतदान के दिन अपना मतदाता मतदान करे इसके लिए प्रत्येक बूथ पर दस दस कार्यकर्त्ताओं की टीम बनाकर कार्य करना होगा।
बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण बैंक संघ के संगठन मंत्री सुरेंद्र पांडेय , मंच संचालन जिला सहमंत्री वैष्णवी मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रणदीप सिंह ने किया।
बैठक को शिक्षक नेता महंत सिंह कुशवाहा, नगनारायण सिंह , उमेन्द्र सिंह, विनय कुमार , रविश मिश्रा , खुशबू श्रीवास्तव, सुमन कुमारी , जितेंद्र यादव , आंगनवाड़ी संघ से नजमा खातून,अंजू सिंह, सरोज देवी ,इंदु देवी, चीनी मिल से रामनरेश प्रसाद , रजत राय, जीविका संघ से बसंती देवी , भवन निर्माण संघ से नीतू तिवारी , मेधा कुमारी , रेलवे यूनियन से विशाल सिंह , आशा संघ से राजमती देवी , मनीषा देवी सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार दीपू , वीर बहादुर सिंह आदि ने संबोधित किया।



« (Previous News)



Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com