सारण में JDU नेता की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, दो बेटे गंभीर रूप से जख्मी
सारण में जदयू नेता की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, दो बेटे गंभीर
सारण। सारण के तरैया थाना क्षेत्र के छोटा माधोपुर गांव निवासी जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनौवर हुसैन (52 वर्ष) की शनिवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। भूमि विवाद में घटना को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने उनके दो पुत्रों को भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। दोनों को पटना रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनौवर हुसैन ने मुकुंदपुर गांव में 12 कट्ठा जमीन की कुछ दिन पूर्व रजिस्ट्री कराई थी। उसी जमीन को मुकुंदपुर गांव निवासी अब्दुल सत्तार मियां ने दोबारा रजिस्ट्री करा ली। शनिवार को अब्दुल सत्तार उस जमीन पर तोड़ी का बोझा रखने के लिए सफाई कर रहा था। मनौवर हुसैन ने उसे रोका, तो विवाद शुरू हो गया। इस बीच अब्दुल सत्तार ने परिजनों के साथ लाठी-डंडे, फरसा आदि से मनौवर हुसैन पर हमला कर दिया। सूचना पर मनौवर के बड़े पुत्र बिट्टू आलम (25 वर्ष) और रिंकू राजा (21 वर्ष) वहां पहुंचे। अब्दुल सत्तार और उनके परिजनों ने उन दोनों पर भी हमला कर दिया। ग्रामीणों ने तत्काल तीनों पिता-पुत्रों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। पटना जाने के दौरान दरियापुर में ही मनौवर हुसैन ने दम तोड़ दिया, जबकि दोनों पुत्रों को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों के अनुसार बड़े पुत्र बिट्टू आलम की हालत गंभीर है। राजा की हालत में सुधार है।
सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे। पुलिस और आक्रोशित ग्रामीणों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। ग्रामीण आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने अब्दुल सत्तार मियां को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी।
« राबड़ी देवी की अचानक तबीयत बिगड़ी, कई नेता हाल समाचार लेने पहुंचे (Previous News)
(Next News) हिंदी आलोचना में बिहार के अमिताभ का बजा डंका »
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed