काराकाट लोजपा को, एक भूमिहार ठोक रहे ताल

वीरेंद्र यादव के साथ चालीस सीटों का चालीसा-1 
——————
शाहाबाद व मगध का राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहा है। सूत्रों की मानें तो काराकाट लोकसभा क्षेत्र लोजपा के खाते में जा रही है। लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान उम्मीदवार की तलाश शुरू कर चुके हैं। पासवान ने एक यादव नेता से संपर्क किया था, जिसे उन्होंने अपनी आर्थिक क्षमता की दुहाई देकर नकार दिया। इसके बाद लोजपा प्रमुख ने शाहाबाद के ही एक पूर्व विधान पार्षद से संपर्क साधा है और टिकट लगभग फाइनल होने की स्थिति में है। वे भूमिहार जाति के हैं। वे लोजपा प्रमुख की शर्तों को पूरा करने में भी सक्षम हैं। लेकिन काराकाट क्षेत्र सवर्ण जाति के अनुकूल नहीं माना जाता है। इसके बाद भी यदि एनडीए की ओर से भूमिहार उम्मीदवार को टिकट दिया जाता है तो जोखिम भी बढ़ने की आशंका है।
————-
सारण में चढ़ेगी एक बाबू साहेब की ‘बलि’
सारण प्रमंडल में भाजपा के दो सांसद राजपूत जाति के हैं। सारण से राजीव प्रताप रुडी और महाराजगंज से जर्नादन सिंह सिग्रीवाल। राजनीतिक गलियारे में चर्चा के अनुसार, महाराजगंज सीट भाजपा ने जदयू के लिए छोड़ने पर सहमति जता दी है। इसके बाद दो सांसदों में से एक सांसद का टिकट कटना तय हो गया है। किसे बेटिकट होना पड़ेगा, अभी इंतजार करना होगा।
—————–
राजद की बैठक में लालू अधिकृत
राजद संसदीय दल की बैठक में राजद प्रमुख लालू यादव को महागठबंधन के उम्मीदवार व सीट पर सहमति का अधिकार सौंप दिया गया है। यानी महागठबंधन में उम्मीदवारों और सीट पर कोई भी फैसला लालू यादव की सह‍मति से ही होगा। पार्टी संसदीय दल की बैठक के बाद विधायक दल की भी बैठक हुई, जिसमें होली नहीं मनाने का निर्णय लिया गया।





Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com