लइका चिलालसन माल माल रे, अक्षरा बोली कौन ह मुअना
अक्षरा सिंह के चुनरी रंगा गईल लाल लाल रे
बिहार के लोगों पर चढ़ा अक्षरा सिंह का रंग, YouTube पर धूम मचा रहा उनका होली गीत
पटना.बिहार में होली को लेकर तैयारियां शुरु हो गयी है। इस तैयारी में भोजपुरी इंडस्ट्री के खेसारी लाल, पवन सिंह और अक्षरा सिंह के गाने रंग जमाते हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत हीरोइन अक्षरा सिंह का एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है। भोजपुरी स्टार रितेश पाण्डेय के साथ अक्षर सिंह का होली गीत ‘रंगम तो चुनरी लाल लाल रे’ यूट्यूब पर 48 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। ऐसा पहली बार नहीं है कि अक्षरा और रितेश पाण्डेय के गाने को इतनी लोकप्रियता मिली है। दोनों ही सुपरस्टार के फैन्स ऐसे हैं कि इनका कोई भी गाना आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है। इसके अलावा खेसारी लाल के होली वाले गाने भी यूट्यूब पर छाए हुए हैं जिसमें ‘भतार गईले दिल्ली हो’ नाम का गाना इस वक्त यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है। आंकड़ों की मानें तो इसे अबतक 44 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। प्यारे लाल कवि के लिखे इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है।
उत्तर प्रदेश-बिहार में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। जहां एक तरफ महीनों पहले से इस दिन के लिए तैयारियां शुरू हो जाती हैं वहीं त्योहार की इस तैयारी में भोजपुरी इंडस्ट्री के खेसारी लाल, पवन सिंह और अक्षरा सिंह के गाने रंग जमाते हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत हीरोइन अक्षरा सिंह का एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि अक्षरा की फैनफॉलोइंग के चलते ये गाना यूट्यूब पर 4,883,795 बार देखा जा चुका है।
… …… ….. …
« राज्यपाल के आगमन को लेकर सजा हथुआ पैलेस (Previous News)
(Next News) बिहार में होगी सोच से सोच की लडाई की रणनीति में कांग्रेस »
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed