बिहार : रेल टिकट में चमत्कार : जो ट्रेन चल ही नहीं रही, उसी में दे दिया कन्फर्म टिकट
सबल किशोर सिंह.पटना। रेलवे के सिस्टम में चूक कहें या फिर लापरवाही, दो माह से कैंसिल चल रही तूफान एक्सप्रेस के टिकट की काउंटर पर बुकिंग हो गई। इस बात की जानकारी यात्री को तब हुई जब वह बख्तियापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने लगा। हैरानी की बात यह है कि यात्री के वेटिंग के टिकट के कंफर्म होने का एसएमएस भी उसके मोबाइल पर आया। दानापुर मंडल के पीआरओ संजय कुमार ने बताया कि ट्रेन रद है, फिर कैसे टिकट कट गया इसके बार में पता किया जा रहा है। इस बात की जानकारी वरीय अधिकारी को दी गई है। मामले की जांच की होगी।
मंगलवार की देर शाम बख्तियारपुर स्टेशन पर अमरपुर नालन्दा निवासी एक वृद्ध यात्री अपनी पत्नी एवं भाभी के साथ कुंभ स्नान हेतु तूफान एक्सप्रेस का टिकट लेकर इलाहाबाद जाने हेतु पहुंचे, लेकिन पीड़ित परिवार जब पूछताछ कार्यालय पर ट्रेन का पता करने पहुंचे तो बताया गया कि उक्त ट्रेन 17 मार्च तक रद है। यह सुन यात्री भौंचक रह गया। जब उसने अपना टिकट रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को दिखाया तो वे भी हैरान हो गए।
पीड़ित अवधेश कुमार ने बताया कि प}ी मीना देवी एवं भाभी के साथ कुंभ स्नान करने हेतु हरनौत रेलवे स्टेशन पर दो फरबरी को सीनियर सिटिजन श्रेणी के तहत तूफान एक्सप्रेस का स्लीपर कोच का आरक्षित श्रेणी का टिकट लिया। टिकट वेटिंग लिस्ट में था, जिसका पीएनआर नम्बर 6125125939 है। रेल की लापरवाही सिर्फ टिकट देना ही नहीं बल्कि उक्त यात्री का टिकट 18 फरवरी को आरएसी का मैसेज आया, फिर रेलवे द्वारा यात्र तिथि 19 फरबरी को उक्त यात्री के मोबाइल पर मैसेज आया कि आपका टिकट कंफर्म हो गया है व एस-3 में बर्थ संख्या 16, 21, 22 है।
पीड़ित यात्री अपने परिजनों के साथ टिकट रद करवाने हेतु भटक रहा था। बाद में स्टेशन के काउंटर से उसका टिकट कैंसिल हुआ और टिकट की रकम भी वापस की गई।
13007 अप हावड़ा श्री गंगा नगर उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस अप एवं 13008 डाउन 15 दिसंबर से 17 मार्च तक रेलवे द्वारा रद्द कर दी गई है। इसका सभी अखबारों में रेलवे द्वारा विज्ञापन भी प्रकाशित किया गया है। इसके बाबजूद रेलवे स्टेशनों पर आरक्षण काउंटर पर उक्त रद ट्रेन का आरक्षित श्रेणी का टिकट यात्रियों को दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं आइआरसीटीसी की साइट पर पीएनआर डालने पर अवधेश कुमार का टिकट कंफर्म दिखा रहा है। छानबीन में पता चला कि उक्त ट्रेन हाबड़ा से आगरा तक कैंसिल है, जबकि आगरा से दिल्ली के लिए चल रही है। इनपुट जागरण से साभार
« जानिये क्या हुआ जब हथुवा में जब हेलिकॉप्टर से पहुंचा दुल्हा (Previous News)
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed