गोपालगंज की कुमारी दुर्गा शक्ति बनी डी. एस. पी.
गोपालगंज.बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 60-62 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में मां थावे की धरती गोपालगंज की कुमारी दुर्गा शक्ति के शादी के 17 वर्षों बाद प्रथम प्रयास में हीं पुलिस उपाधीक्षक (डी. एस. पी.) के पद पर चयनित होने पर सिक्किम के राज्यपाल महामहिम श्री गंगा प्रसाद द्वारा शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
कुमारी दुर्गा शक्ति पिता- श्री अनिरुद्ध साह( बोलबम ) , माता- श्रीमती लालमुनी देवी , वार्ड नं- 11 , हजियापुर रोड ,गोपालगंज की रहने वाली है । चार भाई बहनों में सबसे बड़ी कुमारी शक्ति ने जहां शादी के बाद अपने चाणक्य रूपी पति के मार्गदर्शन में अपने सपनों को उड़ान दी तथा अपनी मंजिल को प्राप्त किया तथा नारी शसक्तीकरण का परचम लहराया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता , पति , सास – श्वसुर , भाई – बहन , अपने पुत्र कुणाल , गुरु जनों एवं मित्रों को दिया है । पुलिस जैसे चुनौतीपूर्ण पद को प्राप्त कर उन्होंने इस कहावत को चरितार्थ कर दिया –
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे ::
इंसान वहीं जो अपनी तकदीर बदल दे::
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed