मीरगंज के आलम हॉस्पीटल में सैनिकों के परिजनों का होगा मुफ्त इलाज
सुनील कुमार मिश्र
बिहार कथा (हथुआ)।गोपालगंज के मीरगंज नगर स्थित सुपर स्पेशलिटी सेंटर आलम हॉस्पीटल ने सैनिकों के त्याग व बलिदान को सम्मान देने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। अब इस हॉस्पीटल में किसी भी सैनिक या अर्ध सैनिक बल के परिजनों का मुफ्त इलाज होगा। उक्त घोषणा हॉस्पीटल के संचालक प्रसिद्ध सर्जन डॉ गौहर आलम व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ फिरोज आलम ने रविवार को की। उन्होंने कहा कि सैनिकों के परिजनों को ओपीडी में मुफ्त परामर्श मिलेगी। इसके अलावा ऑपरेशन व दवाओं में भी भारी छूट दी जाएगी। इसके लिए उन्हें सिर्फ सैनिक के परिजन होने का पहचान बताना होगा। मुफ्त इलाज सभी प्रकार के सैनिकों व उनके पत्नी, बच्चें व माता-पिता का होगा। आलम बंधुओं ने बताया कि इस अस्पताल में हमारे देश के सैनिकों के परिजनों को फीस देने की जरूरत नहीं होगी। हमारे सैनिक बॉर्डर पर ही हमारी फीस अदा कर चुके होते हैं। सैनिक बॉर्डर पर कठिन परिस्थितियों के बीच डट कर हमारी सुरक्षा करते हैं। जिससे मन में उनके लिए एक अलग सम्मान की
भावना जाग उठती है। सैनिकों को नमन करने और अपनी संतुष्टि के लिए यह पहल की गयी है। उधर अस्पताल की इस घोषणा का सोशल मिडिया पर लोगों ने जम कर तारिफ की है। लोगों ने इसे एक अच्छी व नेक पहल बताया।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed