नीतीश का चेहरा चमकाने को बना सीएमओ का मीडिया कोषांग
वीरेंद्र यादव
नये साल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मीडिया सेल पहले से ज्यादा प्रभावी हो गया है। इसका कायांतर हो गया। इसकी शुरुआत आज से हो गयी है। कल यानी 31 दिसंबर तक मुख्यमंत्री की खबरें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जारी करता था। लेकिन आज पहली जनवरी से खबरें मुख्यमंत्री का कार्यालय (जनसंपर्क कोषांग) जारी कर रहा है। यह पहले जारी विज्ञप्ति की तुलना में ज्यादा आकर्षक दिख रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पहले भी सिर्फ मुख्यमंत्री की प्रेस विज्ञप्ति जारी करता रहा था। पीआरडी में एक पूरा कुनबा सोशल मीडिया के नाम पर सीएम का चेहरा चमकाने में जुटा है। लेकिन अब तक उसका असर समझ में नहीं आया। खैर, सीएम का चेहरा चमकाने का जिम्मा अब सीएमओ ने ही उठा लिया है। उसकी पहली झलक प्रेस विज्ञप्ति के रूप में दिखी। इसका असर सीएम के फेसबुक और ट्विटर पर भी दिख रहा है। पीएमओ की तरह पटना में सीएमओ का प्रयोग कितना कारगर होता है, इसका इंतजार रहेगा।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed