बिना समझौता किए आंगनवाड़ी कर्मी के हड़ताल को तोड़ना विश्वासघात: राकेश
बिहार कथा,गोपालगंज.राजनीति पार्टियों से सम्बद्ध आंगनवाड़ी संघो द्वारा 5 दिसंबर 2018 घोषित हड़ताल को 15 जनवरी 2019 को बिना किसी सम्मानजनक समझौते के हड़ताल को समाप्त कर आंगनवाड़ी कर्मी आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका के साथ विश्वासघात किया गया है। उक्त बातें भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री राकेश कुमार भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। श्री भारती ने कहा कि हद तो तब हो गई जब हड़ताल में गयी सेविका और सहायिका को हड़ताल अवधि का वेतन भी अब नही मिलेगा।
प्रदेश मंत्री श्री भारती ने कहा कि बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ से जुड़ी सेविका और सहायिकाओं ने हड़ताल में नहीं जा कर अपने बुद्धि विवेक का परिचय दिया था। वह जानती थी यह हड़ताल राजनीतिक पृष्ठभूमि से तैयार की गई है । जिसका परिणाम धोखा ही मिलेगा।
श्री भारती ने बिहार की सेविका सहायिका को आगाह किया कि भविष्य में वैसे संगठनों के बहकावे में न आये जो सेविकाओं के अधिकार से खेलने का प्रयास करें।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed