जीत के जिम्मेदार

पुुष्य मित्र

वोट की फसल भले कांग्रेस ने काटी हो, विपक्ष की असल भूमिका इन्हीं फेसबुकियों ने निभाई है।

वोटर बहुत स्मार्ट होते हैं। उसने दंभी भाजपा वालों को हराया तो मगर निक्कमे और चाटुकार कांग्रेसियों को भी एमपी और राजस्थान दोनों जगह फंसा कर रखा है। लोग समझ गए हैं, बहुमत मतलब अहंकार। उन्हें मजबूत सरकार नहीं, मजबूर सरकार पसंद है। जो हर फैसले के पहले दूसरे लोगों से भी विमर्श करे। मनमानी करते हुए कभी नोटबन्दी तो कभी जीएसटी जैसे फैसले न ले। उम्मीद है कि इस फैसले से मोदी सरकार ने भी अपने नथुने में लगाम की रस्सी का बल महसूस किया होगा।

एक और बात- पिछले 4-5 साल के राजनीतिक घटनाक्रम में सीखने की एक जरूरी बात है। वह यह कि किसी नेता की अंधभक्ति या उसका मुग्ध प्रशंसक बन जाना ही लोकतंत्र के लिये सबसे अधिक घातक होता है। इससे बचना चाहिये। कल से कई मित्र राहुल गांधी के बयान पर लहालोट हो रहे हैं, मगर उनलोगों ने गौर नहीं किया कि बयान से ठीक पहले सुरजेवाला ने उन्हें कांग्रेस का त्राता कहा और राहुल ने इस बात का कतई विरोध नहीं किया। कल के बयान का एक ही अर्थ है कि राहुल की टीम को पता है, अपने कोर वोटरों को कैसे खुश करना है। बाकी इस चुनाव में कांग्रेस किस तरह भाजपा होने की कगार पर पहुंच गई यह किसी से छुपा नहीं है।

कल के नतीजे, भाजपा के दम्भ को पराजित करने का श्रेय राहुल का तो कतई नहीं है। अगर किसी का है तो यह किसानों और नौजवानों के है और मोदी के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लम्बे समय से मुखर उन सोशल मीडिया वालों का है, जिन्होंने हर झूठ को समय पर उजागर किया और हर गलत फैसले का मजबूती से विरोध किया। वोट की फसल भले कांग्रेस ने काटी हो, विपक्ष की असल भूमिका इन्हीं फेसबुकियों ने निभाई है।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com