सिवान के DM रहे आईएएस की जिस डॉक्टर लड़की से होने वाली थी शादी, उसने छत से कूद कर दी जान
पटना/नई दिल्ली। बिहार में आईएएस अफसर महेंद्र कुमार से जिस लड़की की शादी होने वाली थी, उसने एक अपार्टमेंट की 14 वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. घटना पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. महेंद्र कुमार अभी खगड़िया से DM हैं, इससे पहले सिवान के DM थे। मृतका रिटायर्ड आईजी की बेटी थी. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. सेवानिवृत्त आईजी और पटना के पटेलनगर निवासी उमाशंकर सुधांशु की पुत्री स्निग्धा पेशे से चिकित्सक थीं. उनकी शादी बिहार के किशनगंज के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार से 10 दिसंबर को होनी थी. आठ दिसंबर को तिलक समारोह भी हुआ था. मगर शादी से एक दिन पहले नौ दिसंबर को ही स्निग्धा ने आत्महत्या कर ली. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने आशंका
जताई की पहले से योजना बनाकर स्निग्धा ने आत्महत्या की. उन्होंने कहा कि वे जिस वाहन से पटेलनगर से कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उक्त अपार्टमेंट सुबह पहुंची थीं, उसके चालक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह पूर्व में भी यहां रेकी करने आई थीं.
पुलिस मामले की हर पहलू से छानबीन कर रही है. स्निग्धा 12 वीं मंजिल पर किसी से मिलने चली गयी थीं. पुलिस ने उक्त अपार्टमेंट की 14 वीं मंजिल से कुर्सी व स्टूल बरामद किया है. जिस पर चढ़कर स्निग्धा ने छत से छलांग लगायी थी. छत की बाउंड्री ऊंची होने के कारण कुर्सी पर स्टूल रखा गया ताकि कूदने में आसानी हो. स्निग्धा की इन तैयारियों से ऐसा प्रतीत होता है कि वह पूरी सोची-समझी रणनीति के तहत आत्महत्या करने के लिए वहां पहुंची थीं. हालांकि, पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.बताया जाता है कि रिटायर्ड आईजी रोहतास के दिनारा रहने वाले हैं. उनके बड़े दामाद आईएएस धर्मेंद्र सिंह पटना सचिवालय में तैनात हैं.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed