भोरे में सड़क बना रही कंपनी के ठेकेदार ने युवक को मारी गोली

गोपालगंज. थाने के भोरे- मीरगंज मुख्य सड़क के किनारे स्थिति खजुरहा गांव में एक सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार ने युवक को गोली मार दी,जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने भोरे-मीरगंज मुख्य पथ को खजुरहा गांव के पास जाम कर दिया, जिससे सड़क पर घंटों वाहनों का आवागमन ठप रहा। बाद में भोरे के अलावे कटेया, विजयीपुर और श्रीपुर थानों की पुलिस भी पहुंची और लोगों को समझा – बुझाकर जाम हटवाया। इस मामले में युवक के पिता ने ठीकेदार के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। बताया जाता है कि ग्रामीण कार्य विभाग की तरफ से ग्राम टोला संपर्क निश्चय योजना के अंतर्गत भोरे- मीरगंज मुख्य सड़क से खजुराहा लाला टोला तक पीसीसी सड़क का निर्माण श्री बालाजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है। दो दिन पहले उक्त सड़क की ढलाई हुई थी। इसी बीच बुधवार को खजुरहा गांव का एक ट्रक चालक ट्रक लेकर गांव आया था। वह ट्रक को अपने गांव के पास घुमाने लगा। इससे सड़क के टूट जाने का अंदेशा व्यक्त करते हुए सड़क निर्माण कम्पनी के ठीकेदार व ट्रक चालक में बकझक होने लगा। हल्ला सुनकर गांव के बृज बिहारी तिवारी का 20 वर्षीय पुत्र पंकज भी घर से निकला व बीच- बचाव करने लगा। इसी बीच तनाव बढ़ने पर ठेकेदार ने लाइसेंसी हथियार से गोली चला दी जिससे पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया ,जहां उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। उधर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कंपनी के एक मजदूर को पकड़ लिया व सड़क पर ट्रक खड़ा कर भोरे- मीरगंज पथ को जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई व लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। भोरे पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी जब हंगामा शांत नहीं हुआ, तब कटेया,विजयीपुर व श्रीपुर थानों की पुलिस को भी बुलाना पड़ा। बाद में लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया गया तब वाहनों का आवागमन सुचारु हो सका.





Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com