देवी देवता : जिनको पैदा होना था, वो हो लिए
कलर प्रिंटिंग प्रेस के कारण देश भर में देवता एक जैसे हो गए. राजा रवि वर्मा ने जैसी पेंटिंग बनाई, उसी के कलेंडर पहली बार बने और अब पूरा देश राम, लक्ष्मी, सरस्वती और कृष्ण को उसी रूप में जानता है, जैसा रवि वर्मा ने बनाया. जिनको पैदा होना था, वो हो लिए
फिर कुछ देवता फिल्मों ने दिए. जैसे संतोषी माता और वैष्णो देवी. ये रहे होंगे पहले भी. लेकिन इनको राष्ट्रीय फिल्मों ने बनाया.
ऑडियो और वीडिया कैसेट के जरिए वैष्णो देवी और साई बाबा गांव-गांव तक पहुंचे.
टेलीविजन युग आते आते नए देवताओं ने पेदा होना बंद कर दिया. लेकिन फिल्मों और टीवी ने कुछ त्योहारों का लोकल से राष्ट्रीय बना दिया. करवा चौथ उनमें प्रमुख है. सबऑल्टर्न लोगों का त्यौहार छठ को भी टीवी राष्ट्रीय बना रहा है. इन सब में भरपूर पोंगापंथ है.
लेकिन डिजिटल युग आने के बाद अब न तो कोई नई देवी पैदा होगी, न कोई नया देवता.
जिनको पैदा होना था, वो हो लिए.
( वरिष्ठ पत्रकार दिलिप मंडल के फेसबुक से साभार )
Related News
इसलिए कहा जाता है भिखारी ठाकुर को भोजपुरी का शेक्सपियर
स्व. भिखारी ठाकुर की जयंती पर विशेष सबसे कठिन जाति अपमाना / ध्रुव गुप्त लोकभाषाRead More
कहां जाएगी पत्रकारिता..जब उसकी पढ़ाई का ऐसा हाल होगा..
उमेश चतुर्वेदी हाल के दिनों में मेरा साबका पत्रकारिता के कुछ विद्यार्थियों से हुआ…सभी विद्यार्थीRead More
Comments are Closed