पूर्णिया के रिमांड होम में हत्या, खबर पढ़ कर सोचिएगा जरूर
पुष्यमित्र
हम सब मुजफ्फरपुर के चाइल्ड होम में बच्चियों के साथ लगातार होने वाले दुष्कर्म मामले में दोषियों को सजा दिलाने की कोशिश में जुटे हैं. इसी बीच पूर्णिया से खबर आयी है कि कल वहां रिमांड होम में एक बाल कैदी ने पिस्तौल से गोली मार कर वहां के हाउस फादर और एक अन्य बाल कैदी की हत्या कर दी.
यह खबर अंदर तक सिहरा देती है कि आखिर रिमांड होम जैसी जगह में नाबालिग अपराधी कैसे पिस्तौल लेकर पहुंच जाते हैं और दो-दो मर्डर कर डालते हैं. यह खबर अभी नेशनल न्यूज नहीं बन सकी है, राज्य स्तर पर भी इसकी कम चर्चा हुई है. मगर यह सामान्य मामला है नहीं.
जो कहानी वहां से मालूम हो रही है उसके मुताबिक चार-पांच बाल कैदी कोरेक्स कफ सीरप के जरिये नशा करने के आदी थे. एक बाल कैदी ने यह देख लिया और उसने हाउस मास्टर से शिकायत कर दी. हाउस मास्टर ने जब इस बात का विरोध किया तो उसमें से एक बाल कैदी पिस्तौल लेकर आ गया और उसने हाउस मास्टर और शिकायत करने वाले की हत्या कर दी.
हालांकि नियमानुसार बाल कैदी की पहचान हम उजागर नहीं कर सकते. मगर यह जानकारी मिली है कि वह एक बड़े स्थानीय राजनेता के करीबी का पुत्र है. और सूचना यह भी है कि वह आदतन अपराधी है और उसने अपनी उम्र घटा कर रखी है, ताकि अपराध के बाद कम सजा पाये.
मगर सवाल उस किशोर का नहीं है, सवाल हमारी सरकारी व्यवस्थाओं का है. जहां रिमांड होम में नशा होता है, पिस्तौल पहुंच जाती है और हत्या हो जाती है. बिहार का प्रशासन कब इन सवालों पर ध्यान देगा.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed