प्रसिद्ध गरीबनाथ मंदिर में मची भगदड़….. 25 से ज्यादा कांवड़िये घायल…. सावन सोमवार पर जलाभिषेक के लिए उमड़ी थी भीड़
मुजफ्फरपुर , बिहार 13 अगस्त 2018। : बिहार के मुजफ्फरपुर में आज सुबह उस वक्त बड़ा हादसा हुआ, जब सावन के तीसरे सोमवार को गरीबनाथ मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई। हादसे में 25 लोगों के घायल होने की सूचना है।
मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी, तभी अचानक वहां भगदड़ मच गई।
शहर को ओरिएंट क्लब के पास भगदड़ की नौबत आ गई. इस हादसे में कई कांवरियों के घायल होने की सूचना है. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.आज सावन का तीसरा सोमवार होने की वजह से श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे. बताया जा रहा है कि यहां सावन में लाखों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं.
बिहार सरकार ने सावन के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के तमाम दावे किए थे. लेकिन सोमवार तड़के हुए इस हादसे से प्रशासन के दावे की पोल खुल गई.घ टना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि प्रशासन ने स्थित को नियंत्रित किया। हादसे में 25 लोगों के घायल होने की सूचना है।शहर के कल्याणी चौक के पास कांवरियों की सेवा में लगे सदस्य भी आपस में भिड़ गए. देर रात मची भगदड़ से आमगोला गुमटी के पास बैरिकेडिंग टूट गई.
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed