जदयू का राग आरक्षण, गरीब सवर्णो को भी देंगे लाभ
पटना. बिहार की सियासत में जदयू ने नया राग आरक्षण छेडा हैं. बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नए आरक्षण राग का है। जदयू नेता ऋषि मिश्रा ने कहा है कि आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण वर्ग को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। दूसरी ओर जदयू की इस मांग पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जनता को भ्रमित करने की चाल है। जब केंद्र व राज्य दोनों जगह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ही सरकार है तो गरीब सवर्णों को आरक्षण देेने में दिक्कत क्या है.
ऋषि मिश्रा ने कहा तो गरीब सवर्णों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। वर्तमान आरक्षण को जैसा है, वैसा ही छोडते हुए गरीब सवर्णों को आरक्षण का लाभ देने के लिए सरकार अध्यादेश ला सकती है। उन्होंने कहा कि हमें अगली पीढ़ी के लिए भी सोचना होगा। ऋषि मिश्रा ने कहा कि अपनी मांग को लेकर वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे। मांग के समर्थन में आगामी दो अक्टूबर को एक दिन का धरना भी देंगे।पार्टी नेता ऋषि मिश्र की मांग को जदयू का आधिकारिक समर्थन भी मिला है। पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति की तरह गरीब सवर्णों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed