हमहुँ डाकू तुमहुँ डाकू कवना बात के हाला बा

अरुण कुमार
90 के दशक में बिहार में कुछ लोग कहते थे कि अमीरों और विशेषकर डॉक्टरों के यहां डकैती होती रहनी चाहिए क्योंकि इससे काला धन सर्कुलेशन में आता रहता है। जिस धन के संरक्षण और छुपाने के लिए अमीर लोग लगे रहते हैं वह किसी के काम में आने लगता है। मुज़फ्फरपुर के डॉक्टर रत्नेश कुमार के यहां डकैती की जितनी भी निंदा की जाए कम है। मेरी पूरी संवेदना उनके परिवार के साथ है। सुनने में आ रहा है कि डकैतों ने उनके घर से 45 लाख रुपये सहित लाखों की सम्पत्ति लूट ली है।सभ्य समाज में डकैती नहीं होनी चाहिए लेकिन सभ्य समाज में किसी के घर में करोड़ों की सम्पत्ति का छुपा होना भी तो गलत है। संचार के तमाम तरह के साधन डॉ. रत्नेश कुमार के प्रति आम जनता के मन में सहानुभूति पैदा कर रहे हैं। यहां डॉक्टर और डाकू दोनों गलत हैं। दोनों लूट रहे हैं। संजीव के उपन्यास ‘ जंगल जहाँ शुरू होता है’ का डाकू परशुराम ठीक ही कहता है-
हमहुँ डाकू तुमहुँ डाकू कवना बात के हाला बा।
तोहरा खातिर गेट खुलल बा हमरा खातिर ताला बा।
 
( अरुण कुमार बिहार के हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. यह स्क्रीप्ट उनके फेसबुक टाइमल लाइन से साभार  )





Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com