बिहार : एम्स में डॉक्टर के बेटे ने खुद को गोली मारी
पटना. पटना एम्स के डॉक्टर के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गंभीर हालत में डॉ त्रिभुवन के बेटे अक्षत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईसीयू में उसकी हालत नाजुक है। बुधवार सुबह परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब अक्षत के कमरे में से खून निकलता देखा। परिजन कमरे में गए तो वहां अक्षत खून में लथपथ पड़ा था। पुलिस ने बताया कि डॉ त्रिभुवन मूल रूप से सासाराम के रहनेवाले हैं। पटना एम्स में रेजिडेंट डॉक्टर हैं। वो फिजियोलॉजी विभाग में हैं। जबकि उनकी पत्नी डॉ नीलू गायनेकोलॉजिस्ट हैं। खगौल में प्राइवेट प्रैक्टिस करती हैं। डॉक्टर दंपती का बेटा अक्षत रेडियंट स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र है। मंगलवार रात में खाना खा कर सोने चला गया। रात करीब 1:00 बजे मां ने बेटे को पानी पीते देखा था।
उसके बाद कब अक्षत ने खुद को गोली मार ली, परिजनों को पता नहीं चला। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें अक्षत ने हारुण नगर फुलवारीशरीफ से जुड़े किसी विवाद की बात कही है। अक्षत रेडियंट स्कूल की दसवीं कक्षा का छात्र है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंच गई है। पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed