मीरा देवी बनी आंगनबाड़ी संघ की कार्यकारी अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत
Bihar Katha. गोपालगंज. मीरा देवी को बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ गोपालगंज जिला समिति की कार्यकारी अध्यक्ष बनाई गयी। 3 जून को पटना में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में गोपालगंज की गीता देवी को प्रदेश मंत्री, नजमा खातून को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया है। जिला कार्यालय में आयोजित जिला समिति की बैठक में जिला के कई प्रखंड के अध्यक्षों की घोषणा की गयी। जिसमें अनीता यादव बैकुंठपुर, रेणु देवी बरौली, कमलावती देवी मांझा, संजू सिंह गोपालगंज, पूनम देवी थावे, कुमारी बिंदु सिंह उचकागांव, कविता पांडेय फुलवरिया, रमावती देवी विजयीपुर, किरण देवी भोरे, मीना देवी कटेया तथा उर्मिला देवी को हथुआ का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया। जिला समिति की बैठक में बकाया वेतन भुगतान को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। जिसकी शुरुआत 11 जून को पुतला दहन कर किया जाएगा। गोपालगंज की सेविका गीता देवी को प्रदेश मंत्री तथा नजमा खातून को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनने पर उनका जिला समिति द्वारा स्वागत किया गया।
जिला समिति की बैठक को भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री राकेश भारती, कुश नारायण सिंह, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी , दीपक कुमार दीपू, सुंदर कुमार ,आदि ने संबोधित किया।
जिला समिति बैठक में नसीमा खातुन , मीरा देवी , सुमन कुमारी , माला कुमारी , चंदा कुमारी , माधुरी शर्मा सहित सैकड़ों सेविका और सहायिकाओ ने भाग लिया।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed