Wednesday, March 21st, 2018

 

कालाजार से बचाव के लिए गांव मे दवा का छिड़काव कार्य आरंभ

मंसूरचक ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के साठा पंचायत मे जानलेवा बीमारी कालाजार से बचाव के लिए और उक्त रोग का उन्मूलन हेतु सेन्धाईटिक्स पारासाईड दवा का फोकल कार्य आरंभ कर दिया गया हैं। यह कार्य 60 दिनो के भीतर सम्पन्न होना सुनिश्चित किया गया है। प्रखंड मे साठा छबीलापुर, गुरदाश पुर, मंसूरचक को कालाजार प्रभावित होने से बचाने के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा हैं । उक्त कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात कुमार दत्त के आदेश तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बी के झा , स्वास्थ्य प्रबन्धक धर्मेंद्रRead More


समसा दो पंचायत के 1 व 2 वार्ड ओडीएफ घोषित, वार्ड सदस्य व मुखिया को किया गया सम्मानित

मंसूरचक (बेगूसराय ) प्रखंड के समसा दो पंचायत के वार्ड 1 एवं 2 को पूर्णरूपेण ओडीएफ घोषित किया गया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिविका के स्वास्थ्य प्रबंधक धीरेष कृष्ण ने किया । उक्त अवसर पर जिविका के बी पी एम निर्भय कुमार ने कहा कि शौचालयों का अधिक से अधिक उपयोग करें और पूरे वातावरण को स्वच्छ रखें। पंचायत के सभी 15 वार्ड खुले में शौच से मुक्त होने पर पंचायत का ही नही आप सभी पंचायत वासियो का मान बढ़ाने का काम होगा । इस अवसर पर उन्होंने गंदगी जनितRead More


Share
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com