ई का!!! घूस में बकरा लेती है पटना पुलिस
बेगूसराय के 4 कारोबारी बकरा बेचने के लिए पटना लेकर पहुंचे थे, ‘मटन पार्टी’ से पहले ही हो गया खुलासा
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क.पटना.पुलिस को घूस में रुपए, शराब की बात तो आपने खूब सुनी होगी, लेकिन पटना पुलिस की बात ही कुछ और है। पटना पुलिस घूस में बकरा लेती है। जी हां, घूस में पटना पुलिस को बकरा चाहिए। मामला राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने बेगूसराय के रहने वाले 4 छोटे कारोबारियों को बिना कारण एक गाड़ी समेत पकड़ लिया। सभी कारोबारी सोमवार की देर रात बकरा लेकर पटना पहुंचे थे। चेकिंग के नाम कोतवाली पुलिस ने सभी को पकड़ा था. जब कारोबारी पिकअप वैन में बकरा लेकर उसे बेचने पटना आ रहे थे तभी जांच के लिए कोतवाली पुलिस ने उन्हें रोका। जांच के एक कारोबारी मो. जफीर के शराब पीने की बात सामने आई। नशे में होने के कारण पुलिस सभी कारोबारी समेत बकरे को लेकर कोतवाली थाना ले आई। मंगलवार को कारोबारियों और 26 बकरे को तो छोड़ दिया लेकिन पुलिस ने एक बकरा अपने पास रख लिया। पुलिस ने कारोबारियों से कहा एक बकरा रहने दो रात में हमलोग मटन पार्टी करेंगे। इस दौरान थाने के पास से कुछ मीडियाकर्मी गुजर रहे थे। कैमरा देख मो. अखलाक ने मीडियाकर्मियों के सामने घूस के तौर पर बकरा रखने की जानकारी दी। पत्रकार जब थाना पहुंचे तो आनन-फानन में पुलिस ने बकरा खोलकर छोड़ दिया।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed