मैट्रिक मूल्यांकन शुरू तो हुआ, पर नहीं पहुंचा मार्क्स फोलियो

Patna. बिहार बोर्ड ने मैट्रिक मूल्यांकन की तिथि बढ़ा दी है। मैट्रिक मूल्यांकन अब 29 मार्च तक किया जायेगा। पहले 13 से 22 मार्च तक मैट्रिक मूल्यांकन की तिथि निर्धारित थी। लेकिन अभी तक पांच फीसदी भी मैट्रिक मूल्यांकन नहीं हो पाया है। सात लाख में एक लाख उत्तर पुस्तिका की ही जांचपटना जिला में आठ मूल्यांकन केंद्र मैट्रिक के लिए बनाये गये हैं। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर कुल 770452 उत्तर पुस्तिकाएं भेजी गयी हैं।

दस दिनों में एक लाख के लगभग ही उत्तर पुस्तिका की जांच हो पायी है। मूल्यांकन में दो हजार परीक्षकों को लगाया गया है। मात्र एक हजार परीक्षक मूल्यांकन कर रहे हैं। कई केन्द्रों में नहीं पहुंचा मार्क्स फोलियो : मैट्रिक का मूल्यांकन 13 मार्च से शुरू हुआ लेकिन अभी भी कई केंद्रों पर मार्क्स फोलियो नहीं पहुंच पाया है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलजारबाग में 114910 उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया जाना है। लेकिन यहां चार विषयों का मार्क्स फोलियो नहीं पहुंचा है। यह स्थिति प्रदेशभर के कई केंद्रों पर है।
इन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका ऐसे ही रखी हुई है। केंद्राधीक्षकों ने इसकी जानकारी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी है। साथ ही कई केंद्रों पर शिक्षकों की कमी भी है। कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग में अंग्रेजी के पांच, हिंदी के दस और संस्कृत के 15 परीक्षकों की आवश्यकता है। 26 से 28 तक नौवी की वार्षिक परीक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा 26 से 28 मार्च तक चलेगी। इसमें प्रदेशभर के 15 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के कारण स्कूलों में मूल्यांकन बाधित रहेगा। शिक्षक परीक्षा ड्यूटी में लगाये जायेंगे। (With thanks from livehindustan)

 






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com