बेगुसराय में छह महीने में 70 मर्डर, मंत्री ने एसपी से कहा- जिला नहीं संभल रहा है तो घर जाए
आपराधियों का मचा कहर तो मंत्री विजय सिन्हा लेने लगे खबर
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. बेगुसराय. मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने रतनपुर ओपी क्षेत्र क्षेत्र के रतनपुर निवासी लड्डू लाल की हत्या दिन दहारे कर दिया और आपराधि अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है इस पर उबल कर बेगुसराय जिले के प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा पुलिस प्रशासन पर तंज़ कसते हुए कहा की अगर नहीं संभालता है जिला तो वो स्वयं चले जाएं ज्ञात हो की बेगुसराय जिले में पिछले छः माह में लगभग 70 हत्या जैसे संगीन घटनाओं को आपराधि अंजाम देकर फरार चल रहे हैं. बेगुसराय पुलिस अधीक्षक के द्वारा बार बार प्रयास के बाद भी आपराधि पुलिसिया ब्यबस्था को धत्ता दिखाते हुए शहर में “दिन हो या रात पिस्तौल से अपराधी करते हैं बात” जिसके कारण बेगुसराई में आम लोगो का जीना मुहल हो गया है. परन्तु आपराधिक घटना को अंजाम देते जा रहे है वही पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार पूछ जाने पर मंत्री के बयान के पर कहा की मुझे नहीं मालूम की मंत्री जी ने क्या बयान दिया है एक बार आपराधियों के तांडव को लेकर फिर से जनप्रतिनिधिओं ने खबर रखना चालू किया और पुलिस अधीक्षक से कहा जिला नहीं संभालता है तो अपने घर को जाएं.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed