पकडउवा विवाह में नहीं सुधारा बिहार, हर साल एक हजार से ज्यादा युवकों की हो रही बंदूक की नोक पर शादी

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
पटना. बिहार में पिछले साल 3405 युवकों की जबरन शादी करा दी गई. यानी उनका पकड़ुआ विवाह हुआ. लड़की के घर वाले अच्छे घरों के युवकों का अपहरण कर डरा-धमका कर उनकी शादी करा देते हैं. बिहार पुलिस ने हाल में इस संबंध आंकड़े जारी किए हैं. युवकों का अपहरण के बाद जबरन शादी के मामले देश में सर्वाधिक बिहार में दर्ज किए जाते हैं. पिछले दिनों राजधानी पटना एक गांव में पेशे से इंजीनियर युवक की शादी इसी तरह अपहरण के बाद जबरन करा दी गई. वीडियो सामने आने के बाद हंगामा हुआ था. वर्ष 2014 में बिहार से 2526, वर्ष 2015 में 3000 तथा वर्ष 2016 में 3070 युवकों का अपहरण केवल इसलिए किया गया था, ताकि उनकी शादी जबरन कराई जा सके. विवाह के लिए होने वाले अपहरण की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. पुलिस मुख्यालय के ही कई अधिकारी इसे राज्य की कानून-व्यवस्था से संबंधित समस्या नहीं बल्कि एक सामाजिक समस्या मानते है.






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com