पदमावत के खिलाफ जेल में अनशन करेगा डीएम का हत्यारा
गोपलगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णनैया हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन मंगलवार को पेशी के दौरान व्यवहार न्यालय पहुंचे, जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान पद्मावती फिल्म पर विरोध जताया. उन्होंने सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट ने आनन फानन में मुहर लगा दिया गया है. हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पच्चीस जनवरी की शाम से दो दिन का वो सांकेतिक भूख हड़ताल भी केरेंगे और इस भूख हड़ताल में सभी जाति,धर्म के करबी छह सौ बंदी भी शामिल होंगे. पूर्व सांसद ने कहा कि इसके बाद वो अनिश्चितकालीन अनशन पर जाएंगे. इतना ही नहीं इस आंदोलन में आत्म बलिदान भी देनी पड़ी तो वो भी देंगे.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed