गोपालगंज में जज की धमकी के बाद डीएम राहुल कुमार का लाउडस्पीकर बंद!
गोपालगंज में जज की चेतावनी के बाद डीएम राहुल कुमार का लाउडस्पीकर बंद!
बिहार कथा, गोपालगंज. गोपालगंज के सीजेएम ने चपरासी भेज कर समहर्ता कार्यालय में बज रहा लाउडस्पीकर बंद करवाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को गोपालगंज कलक्ट्रिएट में कोई कार्यक्रम हो रहा था, जिसमे DM साहब के आदेश से लाउडस्पीकर बजाया जा रहा था. इससे पास ही स्थित कोर्ट में CJM साहब को काम करने में परेशानी हो रही थी, उन्होंने अपना चपरासी भेजकर मैनेजमेंट संभाल रहे पदाधिकारी DCLR को बुलाया और फटकार लगाते हुए कहा कि जल्दी लाउडस्पीकर बन्द करते हो कि मैं धारा 353 के तहत FIR करूँ. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फटकार के बाद 2 मिनट में लाउडस्पीकर बन्द हो गया है. धारा 353 मतलब सरकारी काम मे बाधा. हालांकि अचानक हुए इस प्रकरण के संबंध में अभी किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है.
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed