सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत, खबर सुन मां ने भी तोड़ा दम
पटना.बिहार के सहरसा जिले के शांतिनगर कॉलोनी निवासी इंजीनियरिंग के छात्र आदित्य (21) पुत्र अनिल झा की मेरठ में सड़क हादसे में मौत हो गई। आदित्य उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्थित जेपी इंस्टीट्यूट में बी-टेक की पढ़ाई कर रहा था।
गुरुवार रात पौने दो बजे के करीब हिमाचल प्रदेश निवासी साथी गौरव शर्मा के साथ वह पार्टी से लौट रहा था। मवाना रोड पर डिवाइडर से बाइक टकराने के बाद दोनों की मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर बेटे आदित्य को देखने जा रही शकुंतला की भी ट्रेन से गिरने के बाद जान चली गई। मेरठ स्थित लालकुर्ती के थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आदित्य और गौरव शर्मा गुरुवार की रात अपने दोस्त की पार्टी में गए थे। लौटते समय लालकुर्ती थानाक्षेत्र के कमिश्नर चौराहे पर उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। सिर में गहरी चोट लगने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने रात में ही शवों की शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन नहीं हो सकी। सुबह के वक्त जेपी इंस्टीट्यूट के छात्र मोर्चरी पहुंचे और शवों की शिनाख्त की। शव परिजन को सौंप दिए गए हैं।
इधर, आदित्य की मां शकुंतला को जब पता चला कि उसके बेटे की हादसे में मौत हो गई है। वह अकेले ही अपने घर से मेरठ के लिए निकल गई। सहरसा रेलवे स्टेशन पर वह हड़बड़ाहट में दूसरी ट्रेन में बैठ गई। जब उन्हें पता चला कि यह ट्रेन दिल्ली नहीं जाएगी तो वह चलती ट्रेन से कूद गई। 45 वर्षीय शंकुतला की भी इस हादसे में मौत हो गई।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed