सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत, खबर सुन मां ने भी तोड़ा दम

पटना.बिहार के सहरसा जिले के शांतिनगर कॉलोनी निवासी इंजीनियरिंग के छात्र आदित्य (21) पुत्र अनिल झा की मेरठ में सड़क हादसे में मौत हो गई। आदित्य उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्थित जेपी इंस्टीट्यूट में बी-टेक की पढ़ाई कर रहा था।
गुरुवार रात पौने दो बजे के करीब हिमाचल प्रदेश निवासी साथी गौरव शर्मा के साथ वह पार्टी से लौट रहा था। मवाना रोड पर डिवाइडर से बाइक टकराने के बाद दोनों की मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर बेटे आदित्य को देखने जा रही शकुंतला की भी ट्रेन से गिरने के बाद जान चली गई। मेरठ स्थित लालकुर्ती के थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आदित्य और गौरव शर्मा गुरुवार की रात अपने दोस्त की पार्टी में गए थे। लौटते समय लालकुर्ती थानाक्षेत्र के कमिश्नर चौराहे पर उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। सिर में गहरी चोट लगने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने रात में ही शवों की शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन नहीं हो सकी। सुबह के वक्त जेपी इंस्टीट्यूट के छात्र मोर्चरी पहुंचे और शवों की शिनाख्त की। शव परिजन को सौंप दिए गए हैं।
इधर, आदित्य की मां शकुंतला को जब पता चला कि उसके बेटे की हादसे में मौत हो गई है। वह अकेले ही अपने घर से मेरठ के लिए निकल गई। सहरसा रेलवे स्टेशन पर वह हड़बड़ाहट में दूसरी ट्रेन में बैठ गई। जब उन्हें पता चला कि यह ट्रेन दिल्ली नहीं जाएगी तो वह चलती ट्रेन से कूद गई। 45 वर्षीय शंकुतला की भी इस हादसे में मौत हो गई।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com