पुलिस की वर्दी में पहुंचे लुटेरे, दो घरों से 10 लाख की लूट

मुजफ्फरपुर.बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के बरूराज थाना के कथौलिया गांव में गुरुवार की रात पुलिस वर्दी में पहुंचे तीन दर्जन से अधिक सशस्त्र अपराधियों ने दो घरों में डाका डाला। इस दौरान 1.85 लाख नकदी सहित 10 लाख के आभूषण और अन्य कीमती सामान लूट लिए। अपराधियों ने डेढ़ घंटे तक लूटपाट की। पीडि़तों में डीलर रामनाथ साह व होटल संचालक प्रमोद साह शामिल हैं। लूटपाट का विरोध करने पर घर की औरतों सहित अन्य सदस्य को मारपीट कर जख्मी कर दिया। अपराधियों की पिटाई से एक युवक की हालत गंभीर हो गई है जिसे परिजन ने शहर में भर्ती कराया है। बताया गया कि देर रात एक बजे पुलिस वर्दी और सादे लिबास में तीन दर्जन से अधिक अपराधी डीलर के घर पर पहुंचे। अपने को उत्पाद विभाग का अधिकारी बताते हुए घर में शराब की तलाशी की बात कही। जैसे ही गृहस्वामी ने दरवाजा खोला वैसे ही अपराधियों ने घर में घुसकर सभी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। सभी के मोबाइल फोन छीन लिए। इसके बाद चार कमरों में लूटपाट की। पेटी, बक्सा, अलमारी तोड़कर नकदी, सोने और चांदी के आभूषण कीमती कपड़े, बर्तन आदि लूट लिया। दो बच्चों के शरीर पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाने की धमकी दी। लूटपाट का विरोध करने पर डीलर पुत्र पवन कुमार साह, चंद्रावती देवी, वीणा देवी, अर्चना देवी की बेरहमी से पिटाई की। अपराधियों की पिटाई से पवन कुमार साह की स्थिति चिंताजनक है। वही चंद्रावती देवी का सिर फट गया है।
रामनाथ साह ने बताया कि उनके घर से अपराधी 1.25 लाख नकद, 6 लाख के आभूषण सहित 8 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लूटी गई। इसके बाद उनके पड़ोसी प्रमोद साह के घर में लूटपाट की। यहां अपराधियों ने घर के सदस्यों को मारपीट कर 61 हजार नकद समेत 2 लाख रुपये के आभूषण, कीमती कपड़े लूट लिया। विरोध करने पर प्रमोद साह की पत्नी सीता देवी, पुत्री नीतू कुमारी व पिता मंगर साह को मारपीट कर जख्मी कर दिया। प्रमोद साह ने धान बेचकर घर में रुपये रखे थे। शुक्रवार की सुबह पुलिस इंस्पेक्टर अशोक महतो ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने पीडि़त परिवारों को अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com