बालू पर बवाल : नई खनन नीति के विरोध में कई इलाकों में आगजनी, प्रदर्शन, नारेबाजी
पटना : राज्य सरकार की नयी खनन नीति के विरोध में सूबे के कई इलाकों में मंगलवार को सुबह से ही विरोध प्रदर्शन जारी है. आरा, बिहटा, मनेर, दानापुर, गुरुआ, समस्तीपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में लोगों ने प्रतिरोध मार्च निकाला. साथ ही आगजनी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान बालू व्यवसायियों और बालू मजदूरों ने सड़क पर अपना सामान रख कर प्रदर्शन किया.
जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार की बिहार लघु खनिज खनन अधिनियम-2017 (नयी नियमावली) के विरोध में आरा के कोईलवर पुल के पूर्वी छोर पर बालू व्यापारियों और सैंकड़ों ट्रक चालकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं, बिहटा तीन मुहानी और परेव कोईलवर पुल के समीप ट्रक चालक और बालू व्यवासायियों ने सड़क जाम किया. दानापुर में मंगलवार को सुबह में सगुना मोड़ के पास मैनपुरा के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कई दुकानों में तोड़-फोड़ की गयी. यही नहीं, कई वाहनों को भी तोड़ने का प्रयास किया गया. उग्र लोगों ने सगुना मोड़ जाम कर दिया और यातयात पुलिस की झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया. इससे करीब एक घंटे तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को खदेड़ कर हटाया, उसके बाद सड़क जाम हटाया जा सका. समस्तीपुर में भी प्रतिरोध मार्च निकाल कर ट्रक मालिकों ने समस्तीपुर-दरभंगा पथ को जाम कर दिया. इसके अलावा गया जिले के गुरूआ में भी व्यवसायियों द्वारा बंद किये जाने की खबर मिली है.
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed