बालू पर बवाल : नई खनन नीति के विरोध में कई इलाकों में आगजनी, प्रदर्शन, नारेबाजी

पटना : राज्य सरकार की नयी खनन नीति के विरोध में सूबे के कई इलाकों में मंगलवार को सुबह से ही विरोध प्रदर्शन जारी है. आरा, बिहटा, मनेर, दानापुर, गुरुआ, समस्तीपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में लोगों ने प्रतिरोध मार्च निकाला. साथ ही आगजनी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान बालू व्यवसायियों और बालू मजदूरों ने सड़क पर अपना सामान रख कर प्रदर्शन किया.
जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार की बिहार लघु खनिज खनन अधिनियम-2017 (नयी नियमावली) के विरोध में आरा के कोईलवर पुल के पूर्वी छोर पर बालू व्यापारियों और सैंकड़ों ट्रक चालकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं, बिहटा तीन मुहानी और परेव कोईलवर पुल के समीप ट्रक चालक और बालू व्यवासायियों ने सड़क जाम किया. दानापुर में मंगलवार को सुबह में सगुना मोड़ के पास मैनपुरा के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कई दुकानों में तोड़-फोड़ की गयी. यही नहीं, कई वाहनों को भी तोड़ने का प्रयास किया गया. उग्र लोगों ने सगुना मोड़ जाम कर दिया और यातयात पुलिस की झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया. इससे करीब एक घंटे तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को खदेड़ कर हटाया, उसके बाद सड़क जाम हटाया जा सका. समस्तीपुर में भी प्रतिरोध मार्च निकाल कर ट्रक मालिकों ने समस्तीपुर-दरभंगा पथ को जाम कर दिया. इसके अलावा गया जिले के गुरूआ में भी व्यवसायियों द्वारा बंद किये जाने की खबर मिली है.






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com