स्वास्थ मंत्री मंगल बाबा कहा हैं-अस्पताल में बताया मुर्दा, पोस्टमार्टम के दौरान पता चला है जिंदा
पटना. बार गर्ल्स के डांस के दौरान गोलीगारी में घायल युवक को अस्पताल ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने उसे पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचा दिया। इस बीच उसके अंतिम संसकार की तैयारियां भी आरंभ कर दी गईं। लेकिन, पोस्टमॉर्टम शुरू होने के ठीक पहले डॉक्टर ने उसे जिंदा पाया। इसके बाद उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के आइसीयू में भर्ती करा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पटना के परसा के सकरैचा गांव में ग्रामीण सुबोध पासवान के घर पर बीती रात एक बच्चे का जन्मोत्सव मनाया जा रहा था। वहां बार गर्ल्स का डांस भी हो रहा था। डांस के दौरान अचानक गोलीबारी होने लगी। इसकी चपेट में दो युवक अविनाश कुमार व मनोज चौधरी आ गए।
दोनों घायलों में एक अविनाश की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई, जबकि दूसरे मनोज चौधरी को पटना बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन बिरजू चौधरी ने बताया कि सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे उसे अस्पताल ने मनोज के मृत होने की सूचना देकर ले जाने को कहा। इसके बाद वह उसे मरा समझकर पीएमसीएच के पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गया। पोस्टमार्टम हाउस में जांच के दौरान पता चला कि मनोज जिंदा है। इसके बाद उसे आनन-फानन में आइसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed