सरकारी योजनाओं को सफल बनाने सिवान गोपालगंज में कैंप करेंगी जदयू की टीम 90

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क.गोपालगंज/सिवान. शराबबंदी, दहेज तथा बाल विवाहबंदी जैसे सामाजिक अभियानों तथा सरकार के ग्रामीण जीवन को सुंदर बनाने के प्रयासों (सात निश्चय की योजनाओं) को बल देने के लिए सत्तारूढ़ दल जदयू 15 से 18 नवम्बर के बीच सिवान, गोपालगंज समेत प्रदेश के सभी राजस्व जिलों में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन करेगा। राज्य कार्यकारिणी की बैठक में हुए फैसले को जमीन पर उतारने तथा इन कार्यकर्ता सम्मेलनों को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश जदयू अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने वरिष्ठ नेताओं की दस टीमें बनाईं हैं। सभी जिलों के सम्मेलन की तिथि पार्टी ने घोषित कर दी है।
गौरतलब है कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हुए जदयू ने पहले भी प्रदेश में पौधारोपण अभियान चलाया था। प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जिला सम्मेलनों को लेकर प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। तैयारियां चल रही हैं। सामाजिक अभियान को लेकर जनजागरूकता बनाने का यह एक उत्तम प्रयास साबित होगा। जिला सम्मेलनों के एजेंडे में जदयू संगठन का विस्तार, सदस्यता अभियान, बूथ लेवल पर एजेंड बनाना भी प्रमुख है।
ये 10 हैं सम्मेलनों के नेतृत्वकर्ता
पार्टी महासचिव अनिल कुमार ने बताया कि जिला कार्यकर्ता सम्मेलनों के लिए जदयू ने जो टीम बनायी है उसके नेतृत्वकर्ताओं में खुद प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हैं। वे आरा एवं भोजपुर में जिला सम्मेलन का नेतृत्व करेंगे। बिजेन्द्र प्रसाद यादव मधुबनी, सुपौल, अररिया तथा किशनगंज, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जमुई, बांका, भागलपुर तथा कटिहार, दिनेशचंद्र यादव पूर्णिया, खगड़िया, मधेपुरा व सहरसा, हरिवंश छपरा, सीवान, गोपालगंज व पश्चिम चंपारण, मंत्री महेश्वर हजारी वैशाली, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, श्रवण कुमार मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय व नवादा, शैलेश कुमार नालंदा, जहानाबाद, अरवल व पटना, जयकुमार सिंह औरंगाबाद, गया, रोहतास व कैमूर तथा सांसद रामनाथ ठाकुर पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर तथा सीतामढ़ी में आयोजित जिला सम्मेलन के लिए गठित टीम का नेतृत्व करेंगे।
सम्मेलनों की तिथि व स्थान
15 नवम्बर : सांस्कृतिक भवन आरा भोजपुर, टाउन क्लब मैदान मधुबनी, गांधी पुस्तकालय जमुई, कला भवन पूर्णिया, जिप कार्यालय मैदान छपरा, फनप्वाइंट रिसॉर्ट हाजीपुर, टाउन हॉल मैदान मुंगेर, श्रम कल्याण अस्पताल मोड़ बिहारशरीफ, गांधी मैदान गया और जिला स्कूल मैदान मोतिहारी
16 नवम्बर : नगर भवन बक्सर, विश्वनाथ गुडमैता कॉलेज भपटियाही सुपौल, टाउन हॉल बांका, टाउन हॉल खगड़िया, गांधी मैदान सिवान, दिनकर भवन बेगूसराय, केआरके हाई स्कूल मैदान लखीसराय, टाउन हॉल जहानाबाद, दानी बिगहा पार्क औरंगाबाद, मंगल भवन शिवहर
17 नवम्बर : तेरापंत भवन प्रांगण अररिया, टाउन हॉल भागलपुर, बीपी मंडल नगर भवन मधेपुरा, अम्बेडकर भवन गोपालगंज, टाउन हॉल समस्तीपुर, टाउन हॉल शेखपुरा, टाउन हॉल अरवल, सत्यम पैलेस सासाराम रोहतास, जदयू जिला कार्यालय सीतामढ़ी
18 नवम्बर : सामुदायिक भवन, चुड़ीपट्टी किशनगंज, टाउन हॉल कटिहार, बाजार समिति प्रांगण बेतिया, बसंत इन्टरनेशनल स्कूल मैदान बिरौल दरभंगा, लघु जल संसाधन परिसर मैदान नवादा, पटना महानगर कार्यालय मैदान कुम्हरार पटना, लिक्षवी भवन कैमूर, आम्रपाली ऑडिटोरियम मीठनपुरा, मुजफ्फरपुर






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com