बिहार में फिर जहरीली शराब का कहर, 4 की मौत, पुलिस पर मामला दबाने का आरोप,पुलिस बता रही हार्ट अटैक से मौत
पटना. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी जहरीली शराब पीने से होने वाली मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा घटनाक्रम वैशाली जिले का है। यहां पिछले 72 घंटे में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार शराब बेचने वाला कोई और नहीं बल्कि गांव का चौकीदार है। घटना वैशाली जिले के बरंटी थाना क्षेत्र के बसोली गांव की है। यहां शराब पीने से अरुण पटेल, देवेंद्र पासवान, लालबाबू पासवान और राम प्रवेश पंडित की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस के गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस शराब पीने से मौत के मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जबरन उसने एक सादे कागज पर अंगूठे का निशान लिया है। उस पेपर पर लिखा था कि मौत हार्ट अटैक से हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसोली गांव का चौकीदार शराब बेचता है। मारे गए सभी लोगों ने उसी के पास से शराब खरीदा था। गौरतलब है कि शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगने के बाद जहरीली शराब पीने से मौत का यह तीसरा बड़ा मामला सामने आया है। इससे पहले 27 अक्टूबर को रोहतास और भोजपुर जिले में पांच लोगों की मौत हो गई। इससे पहले अगस्त 2016 में गोपालगंज जिले में 18 लोगों की मौत हो गई थी।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed