गोपालगंज में होगा कॉमरेड युवाओं का जमावड़ा, 14 को पहुँचेगी अधिकार यात्रा
छात्र युवा अधिकार यात्रा गोपालगंज में 14 नवम्बर को : अजात शत्रु
बिहार कथा, गोपालगंज। देश मे शिक्षा और रोजगार का गिरता ग्राफ, छात्र नौजवानों के लिये चिंता का विषय बना हुआ है। राज्य और केंद्र सरकार के समक्ष समान शिक्षा प्रणाली लागू करने, छात्रवृति कटौती खत्म करने, अम्बेडकर, कस्तूरबा, अल्पसंख्यक छात्रावासों को तमाम बुनियादी सुविधा देने, सभी बेरोजगारों को न्यूनतम 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने, 25% गरीब छात्रों को निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा देने, समान काम का समान वेतन देने इत्यादि मांग को लेकर आइसा,इनौस का छात्र-युवा अधिकार यात्रा 7 नवम्बर से चंडीगढ़, दिल्ली, up, आदि होते हुए 14 नवम्बर को तीन बजे गोपालगंज के आशिर्वाद वाटिका के मैदान में यात्रा पहुंच रहा है. इस यात्रा में JNU छात्रसंघ अध्यक्षा गीता कुमारी (वर्त्तमान), आइसा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड सुचिता डे, JNU छात्रसंघ की पूर्व महासचिव चिन्टू कुमारी, चंडीगढ़ राज्य इनौस अध्यक्षा कॉमरेड नव किरण, इनौस के प्रदेश अध्यक्ष साथी मनोज मंजिल आदि शामिल होंगे.
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed