हाय रे बिहार! भगवान गणेश देंगें बी कॉम की परीक्षा

ब्यूरो.दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिला के प्रतिष्ठित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कुछ वर्षो से अपने काम से ज्यादा अपने कारनामो के लिए सुर्खिया बटोरता रहा है इस बार विश्विद्यालय ने तो ऐसा कमाल किया की कोई सपने में भी नहीं सोच सकता इनकी करतूत से छात्र तो छात्र खुद भगवान् भी सकते में पर गए है क्यू की विश्विद्यालय ने काम ही कुछ ऐसा किया , विश्विद्यालय से जारी एक एडमिट कार्ड को देख कर तो कुछ ऐसा ही लगता है जहा न सिर्फ छात्र की तस्वीर की जगह भगवान् गणेश की तस्वीर लगी एडमिट कार्ड जारी की बल्कि भगवान् गणेश के साक्षात् हस्ताक्षर भी दिख रहे है अब भला विश्विद्यालय के अधिकारी को कौन समझाए की भगवान् गणेश भला स्वर्गलोक छोड़ कर इनके विश्विद्यालय से परीक्षा देने क्यू और कैसे आये और उन्हें बी कॉम करने की क्या जरुरत परी जो खुद देव है साथ ही कोइ छात्र अपना पैसा खर्च कर भी भला अपना फार्म भरने के बजाय भगवान् गणेश का फार्म क्यू भरे यह समझ से परे है |
दरअसल दरभंगा जेएन कॉलेज नेहरा के एक छात्र कृष्ण कुमार रॉय ने बीकॉम पार्ट -1 का परीक्षा फार्म अपने कालेज से ऑन लाइन भरा जिसका परीक्षा 09 अक्टूबर से सुरु होनेवाली है फ़ार्म सही सलामत बारीकियों के साथ भर दिया। इसके लिए उसने अपनी फीस भी भरी , लेकिन परीक्षा से पहले जब उसने अपना एडमिट कार्ड डाउन लोड कर देखा तो उसके पैरो तले की जमीन ही खिसक गयी। विश्विद्यालय ने जो उसे एडमिट कार्ड दिए उसमे छात्र कृष्ण कुमार रॉय की फोटो न सिर्फ भगवान् गणेश की तस्वीर लगी थी बल्कि भगवान् गणेश के हताक्षर भी किये मिले जिसके बाद छात्र ने इसकी शिकायत कालेज में की , बात नहीं बनने के बाद विश्विद्यालय में भी इसकी शिकायत दर्ज़ करा तो दिया पर कोइ कारवाही नहीं होता देख अब विश्विद्यालय के चक्कर लगाने पर मज़बूर है। अंत में पीड़ित छात्र में इसकी जानकारी मीडिया को दी जिसके बाद विश्विद्यालय प्रशासन जागा जरूर लेकिन इसका ठीकरा साइबर कैफे पर फोड़ अपना दामन साफ़ बताया। हलाकि परीक्षा नियंत्रक मीडिया के दखल के बाद न सिर्फ पीड़ित छात्र को परीक्षा देने की अनुमति दी , बल्कि गलती किस स्तर पर हुई उसे देखने और सुधारने का अशवाशसन भी दिया , वे भी मानते है की ऐसी घटना से विश्विद्यालय की छवि खराब होती है। स्रोत साभार दरभंगा दर्पण






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com