बिहार में लव मैरिज की ऐसी सजा: सात साल के लिए गांव से निकल जाने का हुक्म
दरभंगा : दरभंगा सदर थाने के लोआम गांव में एक प्रेमी युगल को प्रेम विवाह करना पड़ा महंगा। पंचायत ने तालिबानी फैसला सुनाते हुए प्रेमी जोड़े को सात साल के लिए गांव से निकल जाने का हुक्म दिया है इतना ही नही प्रेमी के घर में ताला भी जड़ दिया गया साथ ही दस हजार का जुर्माना भी लगाया गया। पंचायत का दिल इतने से भी नहीं भरा तो उसने प्रेमी जोड़े से 10 हजार रूपए और उनकी मदद करने वालो से 50 हजार का जुर्माना भी वसूला गया। इतना ही नहीं, प्रेमी के पिता को भरी सभा में कान पकड़ कर उठक बैठक भी कराया साथ ही गांव से हुक्का पानी भी बंद कर देने का हुक्म जारी किया गया।ज्ञात हो कि वसी अहमद गॉव के ही एक लड़की को अपना दिल दे बैठा धीरे धीरे प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने भाग कर शादी कर ली। दोनो का शादी करना पंचायत व गॉव के लोगो को नागवार गुजरी और जारी कर दिया तुगलकी फरमान दोनों को गांव से निकाल दिया डर के मारे प्रेमी युगल ने गांव छोड़ दिया और दोनों किसी दूसरी जगह चले गए इस दौरान साहिन ने एक बच्ची को जन्म दिया। प्रेमी युगल को घर की याद सता रही थी तो दोनों अपनी बच्ची के साथ दो दिन पूर्व घर लौटे लेकिन पंचायत को दोनों का साथ रहना नागवार गुजरा और दोनों को फिर सात साल गांव से बाहर निकल जाने का फरमान जारी कर दिया गया प्रेमी जोड़े ने दरभंगा डीएसपी दिलनवाज़ अहमद से लिखित शिकायत करते हुए अपने ही मां बाप से अपने जान की रक्षा की गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी दिलनवाज़ अहमद ने न सिर्फ पुलिस सुरक्षा में प्रेमी जोड़े को घर पहुंचाया बल्कि पूरी घटना के जांच के आदेश भी दिए । श्री अहमद ने बताया कि दोनों बालिग है और मामले को बारीकियां के साथ देखा जाएगा। स्रोत साभार—दरभंगा दर्पण
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed