सिवान : पेट्रोल पम्प कर्मी को घायल कर 80 हजार की लुट
*इलाके में दहशत का माहौल
*पुलिस कर रही छापेमारी
आंदर(सिवान):—जिले में बेलगाम हुए अपराधियों पर पुलिस के सक्रियता का कोई असर नही दिख रहा है,अपराधियों द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे आम व खास लोगों में काफी दुःख व रोष ब्याप्त होते जा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस की लाख सक्रियता के बाद भी अपराधियों द्वारा घटनाओ को अंजाम देने की घटना सुशाशन की ब्यवस्था की पोल खोल रही है। इसी कड़ी में गत गुरुवार की देर संध्या आंदर थाना क्षेत्र के नरेन्द्रपुर के पास स्थित आर्यन पेट्रोलपंप नरेंद्रपुर गांव के कर्मी को चाकू मार कर घायल करने के बाद आपराधी 80 हजार रूपये लूट कर फरार हो गए।घटना की सुचना मिलते ही आंदर थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद पुलिस कर्मी के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच की।प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक पेट्रोलपम्प पर कार्य करते थे।जो कार्य बंद कर अपने साईकिल से पेट्रोलपंप के मालिक के घर रुपया लेकर जा रहा थे।इसी बीच पूर्व से लुट की योजना बना कर इंतजार कर रहे अपराध्हियों ने अचानक एक बाइक पर दो अज्ञात अपराधी आये व कर्मी को रोक कर पहले लुट की घटना को अंजाम देने का प्रयास शुरू किये लेकिन जब कर्मी द्वारा उसका विरोध किया गया तब चाकू मारकर उन्हें गम्भीररूप से घायल करने के बाद 80 हजार रुपए से बैग छिन कर फरार हो गये।घायल कर्मी द्वारा जब शोर मचाया गया तब तब आस पास के लोग व यात्री आये व किसी न घटना की जानकारी पुलिस व परिजनों को दी।सुचना मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुँच गये व घायल जनार्धन यादव को ईलाज हेतु आनन फानन में ईलाज हेतु इलाज सीवान सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ,जहां उनकी ईलाज चल रही रही है। घटना के बाद आसपास के इलाके में भय व दहशत का माहौल कायम हो गया है ,स्थानीय ब्यवसाई व आमलोग इस घटना के बाद डरे सहमे रहने लगे है। थानाध्यक्ष ने बताया की पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed