शिवहर में राहत को लेकर प्रदर्शन कर रहे बाढ़ पीड़ितों ने किया पथराव
शिवहर. बिहार में शिवहर जिले के बाढ़ प्रभावित दो प्रखंडों में राहत नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने समाहरणालय के मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा और पुलिस पर पथराव किया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शिवहर प्रखंड के चिमनपुर पंचायत और पिपराही प्रखंड के बसहिया पंचायत के बड़ी संख्या में बाढ़ से पीड़ित राहत नहीं मिलने से नाराज थे । इसी को लेकर सैकड़ों की संख्या में पीड़ति समाहरणालय गेट पर पहुंचे और धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उन्हें हटाने का प्रयास किया तो उग्र लोगों ने पथराव कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आयीं। सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल पर उग्र पीड़ति महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा के साथ भी धक्का-मुक्की की । इस दौरान पुलिस की ओर से भी की गयी कार्रवाई में छह ग्रामीणों को मामूली चोटें आयीं है। सूत्रों ने बताया कि बाद में जिलाधिकारी राजकुमार से बातचीत और आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारी मान गये और प्रदर्शन समाप्त कर दिया । पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनन्द और पूर्व विधायक अजित कुमार झा भी पीड़ितो के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल थे।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed